उत्तराखंड में लटकी लोअर पीसीएस की भर्ती

उत्तराखंड में एक बार फिर से लोअर पीसीएस भर्ती लटक गई है। इस भर्ती के सिलेबस में संशोधन किया जा रहा है जिस कारण विज्ञापन जारी नहीं हो पाया है। आयोग को शासन के निर्णेय का इतंजार है। विज्ञापन जारी ना हो पाने के कारण युवाओं में निराशा देखने को मिल रही है।21 अगस्त 2024 को 117 पदों पर भर्ती के लिए लोअर पीसीएस का अधियाचन शासन ने आयोग को भेजा था। लेकिन अब तक इसके सिलेबस में बदलाव नहीं पाया जिसके चलते आयोग ने भर्ती का विज्ञापन नहीं जारी किया है। सिलेबस के साथ ही एक और बदलाव होने की बात कही जा रही है। मिली जानकारी के मुताबिक जीएस के दो पेपर हो सकते हैं। लोअर पीसीएस की इस भर्ती से उप कारापाल के 14, पूर्ति निरीक्षक के 36, नायब तहसीलदार के 36, आबकारी निरीक्षक के पांच, जिला युवा कल्याण प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी के चार, विपणन निरीक्षक के छह, ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक के दो, गन्ना विकास निरीक्षक के छह, खांडसारी निरीक्षक के तीन और श्रम प्रवर्तन अधिकारी के पांच पद भरे जाने जाने हैं।

uttarakhandtime
Author: uttarakhandtime