IMD ने पांच जिलों के लिए जारी किया बारिश का अलर्ट

उत्तराखंड के पांच जिलों में आज बारिश के आसार हैं. जिसे देखते हुए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है । मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार गुरुवार को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना जताई है. जबकि शेष जनपदों में मौसम सूखा बना रहेगा. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार 22 सितंबर तक राज्य के सभी जनपदों में मौसम सूखा बना रहेगा । साथ ही 23 सितंबर को राज्य में कहीं-कहीं बादल गरजने और आकाशीय बिजली चमकने के साथ बारिश देखने को मिलेगी.

uttarakhandtime
Author: uttarakhandtime