देहरादून। कैनाल रोड स्थित बचत स्टोर बिल्डिंग के तृतीय तल से पुलिस ने अवैध इंटरनेशनल कॉल सेंटर पकड़ा है जहा विदेशी टूरिस्टों को अंतर्राष्ट्रीय फ्लाइट बुक कराने के नाम से ठगी की जा रही थी
पुलिस ने जब अवैध कॉल सेन्टर पर जोर दिया तो मौके पर कैबिनो में बैठे स्टॉफ द्वारा सिस्टमो के माध्यम से कॉल्स अटैण्ड की जा रही थी, जो खुद को अंतर्राष्ट्रीय फ्लाइट बुकिंग कंपनी का प्रतिनिधि बताकर लोगो से अंतर्राष्ट्रीय फ्लाइट बुकिंग के लिए उनके डेबिट /क्रेडिट कार्ड की जानकारी प्राप्त कर रहे थे, मौके पर पुलिस द्वारा कॉल सेन्टर संचालित कर रहे 3 लोगो को फौरन हिरासत में ले लिया गया।पूछताछ में मुख्य अभियुक्त विकास उर्फ फिलिप दने बताया कि वह उक्त कॉल सेंटर का मैनेजर है तथा वह और उसके दो अन्य साथी फर्जी कॉल सेन्टर को संचालित कर रहे हैं, जिसमें वे लोग यूएसए व कनाडा के लोगो को टारगेट करते है।
कॉल सेंटर का मालिक अपुल मित्तल है जो दिल्ली ऑफिस में बैठता है। उनके द्वारा विदेश में लोगो से सम्पर्क कर स्वंय को पीसीएम वर्ल्ड वाइड फ्लाइट लिमिटेड एजेन्सी का अधिकारी बताकर उनसे अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट बुकिंग करने के नाम से उनके क्रेडिट,डेबिट व वीजा कार्ड की जानकारी प्राप्त कर ली जाती है। वह कुछ विदेशी नगरों की फ्लाइट तो बुक करते हैं, बाकी ज्यादातर लोगों से पैसा लेकर फ्लाइट बुक नहीं करते हैं।