Haridwar : शिक्षकों ने गंगा घाट पर बुद्धि शुद्धि यज्ञ और तर्पण कर सरकार के खिलाफ किया जोरदार प्रदर्शन

हरिद्वार में राजकीय शिक्षक संघ के आंदोलन ने जोर पकड़ लिया है। प्रदेश अध्यक्ष रामसिंह सेनी की अगुवाई में शिक्षकों ने गंगा घाट पर बुद्धि शुद्धि यज्ञ और तर्पण कर सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। शिक्षकों का आरोप है कि शिक्षा मंत्री तानाशाही रवैया अपनाकर उनके हितों को नुकसान पहुंचा रहे हैं।

उनकी मांग है कि प्रधानाचार्य पद पर सीधी भर्ती व्यवस्था को तत्काल रोका जाए और पुरानी पदोन्नति प्रणाली लागू की जाए। लंबे समय से कार्यरत शिक्षकों को उनका हक दिया जाए। शिक्षक संघ ने चरणबद्ध आंदोलन की चेतावनी दी है, जिसमें चॉक डाउन, काली पट्टी धारण कर प्रदर्शन, क्रमिक अनशन और आवश्यकता पड़ने पर आमरण अनशन भी शामिल है। शिक्षक संघ ने साफ कहा है कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं की गईं तो आंदोलन और उग्र होगा।

 

 

uttarakhandtime
Author: uttarakhandtime

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स