हरिद्वार में गंगा घाट पर तैनात एसडीआरएफ के जवान गंगा में डूब रहे कावड़ियों का रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार चलाए हुए हैं। शुक्रवार को हरिद्वार के कांगड़ा घाट और अन्य घाटों पर अलग-अलग घटनाओं में कुल 7 कांवड़ियों का एसडीआरएफ के जवानों ने रेस्क्यू किया।

कांगड़ा घाट और प्रेम नगर घाट पर नहा रहे कांवड़िए अचानक तेज बहाव में बहकर गहरे पानी में डूबने लगे। जिसे देखकर एसडीआरएफ के जवानों ने पानी में छलांग लगा दी और कांवड़ियों को सकुशल रेस्क्यू कर उन्हें बाहर निकाला। रेस्क्यू किए गए कांवड़िए हरियाणा दिल्ली और पश्चिमी यूपी के रहने वाले हैं।



