डोईवाला में 4 वर्षी मासूम की हत्या करने वाली सौतेली मां को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है । घटना डोईवाला के बुल्ला वाला की है जहां राहुल कुमार अपने 4 वर्ष से पुत्र के साथ रहता था पहली पत्नी की मृत्यु के बाद उसने शिमला बाईपास रोड अंबेडकर कॉलोनी निवासी प्रिया के साथ दूसरी शादी की थी पुलिस को दी तहरीर में राहुल ने बताया कि 27 अक्टूबर सुबह वह अपनी ड्यूटी पर चला गया था तो उसकी दूसरी पत्नी प्रिया द्वारा घर पर वादी के 4 वर्षीय पुत्र विवान को धक्का दिया गया जिससे वह फर्श पर गिरकर बेहोश हो गया गिरने से उसे गंभीर चोटे आने कारण अस्पताल ले जाते समय उसकी मृत्यु हो गई ।

राहुल द्वारा प्रार्थना पत्र में बताया गया कि प्रिया वादी के पुत्र के साथ काफी क्रूर व्यवहार करती थी तथा उसको छोटी-छोटी बात पर मारती पिटती थी । पुलिस द्वारा जब प्रिया से पूछताछ की गई तो उसने स्वीकार करते हुए कहा कि उसने गुस्से में आकर विवान को धक्का दिया तथा फर्श पर गिरने से उसको गंभीर चोटे लगी जिस कारण उसकी मृत्यु हो गई । पुलिस ने प्रिया को गिरफ्तार कर नियमानुसार कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश किया ।
								
								
													


