Dehradun : एलएलबी की पढ़ाई कर रही छात्रा को तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर

सरोवर होटल के पास 23 अक्तूबर को हुए एक दर्दनाक हादसे ने आशा सिंह और उनके तीन बच्चों के छोटे से संसार को तहस-नहस कर दिया। हादसे में उनकी 19 साल की बेटी प्रज्ञा सिंह गंभीर रूप से घायल है, जो अभी तक कोमा में है। उसकी जिंदगी की आस में मां आईसीयू के बाहर बैठी हैं।

देहरादून कि उत्तरांचल यूनिवर्सिटी से एलएलबी की पढ़ाई कर रही प्रज्ञा घटना वाली शाम दिल्ली से लौट रही थी जो सरोवर होटल के सामने हादसे का शिकार हुई। पटेलनगर थानाध्यक्ष चंद्रभान अधिकारी ने बताया कि यह हिट एंड रन का केस है। हादसा शाम चार से 4:20 बजे के बीच हुआ।
Dehradun accident speeding car hits a 19-year-old girl critical condition goes into coma
प्रज्ञा बस से उतरकर पैदल जा रही थी, तभी एक तेज रफ्तार कार ने उसे पीछे से टक्कर मारी। चालक गाड़ी समेत फरार हो गया। दूसरी ओर मां आशा सिंह ने बताया कि उनके पति नहीं हैं। वह अकेले तीन बच्चों की जिम्मेदारी उठा रही हैं।
हादसे ने परिवार को बुरी तरह तोड़ दिया है। उन्होंने बताया कि प्रज्ञा का 13 साल का सबसे छोटा भाई सदमे में है। घर में अकेला है, जबकि वह अपना सारा समय बेटी के पास अस्पताल और पुलिस थानों के चक्कर काटने में बिता रही हैं।
uttarakhandtime
Author: uttarakhandtime

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स