खेलो के भविष्य के लिए विस्तार से चर्चा करेंगे भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी। वह बतायेंगे कि आस्ट्रेलिया में हुए वर्ष 2023 के आईसीसी वनडे वर्ड कप के दौरान वे क्यो चर्चाओ में आये है।

ज्ञात हो कि वर्ष 2023 में आईसीसी वनडे वर्ड कप के दौरान भारत ने भले ही कोई ट्राफी नहीं जीत पाई हो, बशर्ते गोल्डन बॉल और बैट भारत के खाते मे आने से देशभर मे जश्न मनाया गया है। बता दें कि मोहम्मद शमी ने शानदार प्रदर्शन कर सात मैचो में सबसे अधिक विकेट यानि 24 विकेट लिए है। यही नहीं शमी ने तीन बार 5 – 5 विकेट लेकर सहित एक बार तो चार विकेट एक साथ चटका दिए है। खास बात यह है कि मोहम्मद शमी एक आर्म फास्ट-मीडियम स्विंग और सीम बॉलर है, जो 140 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से बॉलिंग करते हैं।

उल्लेखनीय हो कि भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी हालांकि इन दिनो एड़ी की चोट के कारण खेल नहीं पा रहे है। मगर उन्होने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट से अपने प्रशंसको को भरोसा दिलाया कि वे जल्दी खेल के मैदान में होंगे। चोटिल होने के कारण वे आईपीएल और टी-20 वर्ड कप नहीं खेल पाये है। उनकी इंस्टाग्राम में पोस्ट की गई वर्कआउट की वीडियो से क्रिकेट प्रेमी फूले नहीं समा रहे है और इंतजार कर रहे हैं कि मोहम्मद शमी जल्दी ही खेल मैदान में दिखेंगे। जैसा कि उन्होने अपने सोशल मीडिया हैण्डल में अपनी गतिविधियों के मार्फत बताया है।

uttarakhandtime
Author: uttarakhandtime