लेटेस्ट न्यूज़

आकाशीय बिजली गिरने से हुऐ दर्दनाक हादसा भाई-बहन की मौत ।

आकाशीय बिजली गिरने से भाई-बहन की मौत धान की रोपाई लगा रहे थे । खटीमा के सैजना गांव में सोमवार सुबह खेत में हुयी घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। सैजना निवासी सुमित राणा (19) और उसकी बहन सुहावनी राणा (24) सुबह करीब 10:00 बजे अपने खेत में धान की रोपाई लग रहे थे।

 

उनकी माता संक्रांति देवी और बड़ा भाई गोविंद सिंह भी रोपाई लगा रहे थे। तभी अचानक आकाशीय बिजली गिरने से सुमित और सुहावनी की मौत हो गई। आकाशीय बिजली गिरने की सूचना से गांव में हड़कंप मच गया।

दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए खटीमा उप जिला अस्पताल लाया गया। तहसीलदार हिमांशु जोशी ने बताया कि परिजनों को देवीय आपदा और कृषि मंडी समिति से मुआवजा दिया जाएगा।

 

uttarakhandtime
Author: uttarakhandtime