ब्रेकिंग / डोईवाला
डोईवाला के थानों वन रेंज में हाथी ने एक बार फिर किया हमला
बता दे कुछ दिन पूर्व ही हाथी ने लच्छी वाला रेंज के फतेहपुर बीट में मॉर्निंग वॉक पर निकले व्यक्ति पर किया था हमला
तो वही अब थानों रेंज में हाथी के हमले से बच्चे की हुई मौत
कालू वाला – धन्याड़ी मोटर मार्ग की घटना
जंगल वाले इस मार्ग पर हाथी ने स्कूटी सवार लोगों पर किया हमला
स्कूटी सवार एक बच्चे को सूड से खींच कर पटक दिया
जानकारी के अनुसार माता-पिता के साथ बच्चा देहरादून से आ रहा था
सूचना मिलते ही वन विभाग थानों रेंज टीम के साथ पहुंची जॉली ग्रांट पुलिस
जानकारी के अनुसार मृतक बच्चा कोठारी मोहल्ले का था निवासी
डोईवाला के आबादी क्षेत्र में लगातार जारी है हाथियों की आमद



