बाबा तरसेम सिंह हत्याकांड के आरोपी अमरजीत को उत्तराखंड STF ने मुठभेड़ में मार गिराया एक आरोपी फरार।

उत्तराखण्ड़-श्री नानकमत्ता साहिब गुरुद्वारा डेरा कार सेवा के प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की गोली मारकर हत्या करने वाले बदमाशों से मुठभेड़ हुई है। वहीं एसटीएफ के अनुसार इस मुठभेड़ में एक बदमाश की मौत हुई है। इस बदमाश का नाम अमरजीत सिंह है। एसटीएफ का कहना है । अमरजीत सिंह नाम का ये बदमाश श्री नानकमत्ता साहिब गुरुद्वारा डेरा कार सेवा के प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की गोली मारकर हत्या करने की घटना में शामिल था । वहीं एक बदमाश अभी भी फरार हो गया। 28 मार्च को श्री नानकमत्ता साहिब गुरुद्वारा डेरा कार सेवा के प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

इस हत्याकांड के बाद उत्तराखंड में हड़कंप मच गया था. दिन दहाड़े हुए इस हत्याकांड से पुलिस विभाग भी भौचक्का रह गया था. इस हत्याकांड के बाद जहां डीजीपी का बयान आया था कि हम हत्या के आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लेंगे, वहीं उत्तराखंड के मुख्यमत्री पुष्कर सिंह धामी खुद श्री नानकमत्ता साहिब गुरुद्वारा गए थे. हरिद्वार पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोभाल ने कहा कि जिले के मंगलौर थाना क्षेत्र में चुनावी समय में हो रही चेकिंग के दौरान दो मोटरसाइकिल सवार बाहर बैरिकेड क्रॉस कर रहे थे. संदिग्ध होने पर जब पुलिस ने उन्हें रोका तो वह भागने लगे. पुलिस के मुताबिक उन्होंने पुलिस पर फायरिंग की जवाबी फायरिंग में एक व्यक्ति को गोली लग गई ।

जबकि दूसरा फरार हो गया. बताया जा रहा है कि यह आरोपी कलियर की तरफ भाग रहे थे. तभी लगभग देर रात यह एनकाउंटर हुआ है. एनकाउंटर के बाद पुलिस को मालूम हुआ कि मृतक अमरजीत सिंह उर्फ बिट्टू है, जो बाबा तरसेम सिंह की हत्या में शामिल था. हरिद्वार पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोभाल का कहना है कि जैसे ही कार्रवाई की सूचना मिली, वैसे ही हमारी अतिरिक्त फोर्स भी मौके पर पहुंच गई थी. मैं खुद घटनास्थल पर पहुंच गया था. तब तक आरोपी को अस्पताल लाया जा चुका था.

uttarakhandtime
Author: uttarakhandtime