हरिद्वार में मूसलाधार बारिश का असर अब सड़कों पर भी देखने को मिल रहा है। रानीपुर कोतवाली क्षेत्र की गैस प्लांट चौकी के पास एक विशाल पेड़ अचानक सड़क पर आ गिरा। पेड़ गिरने की यह घटना चौकी से महज 20 मीटर की दूरी पर हुई, जिससे उस मार्ग पर कुछ समय के लिए आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही गैस प्लांट चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची। ट्रैफिक को सुचारु करने के लिए पुलिस ने सबसे पहले वहां फंसे ट्रकों और अन्य वाहनों को हटवाया। इसके बाद वन विभाग की टीम को सूचना दी गई ताकि सड़क पर गिरे पेड़ को हटाया जा सके।
स्थानीय लोगों का कहना है कि बारिश के चलते ज़मीन ढीली हो चुकी है, जिससे पुराने और भारी पेड़ गिरने का खतरा बढ़ गया है। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ।
बारिश की यही रफ्तार बनी रही तो आने वाले दिनों में और भी इस तरह की घटनाएं सामने आ सकती हैं। प्रशासन अलर्ट मोड पर है और लगातार संवेदनशील इलाकों पर नजर रखी जा रही है।



