हाल ही में मसूरी में आने वाले सभी पर्यटकों के पंजीकरण करने को लेकर सरकार ने निर्देश जारी किए हैं। अब स्थानीय व्यापारी पर्यटकों के इस पंजीकरण व्यवस्था को लेकर काफी नाराजगी जाता रहे हैं।
उनका कहना है कि इस पंजीकरण व्यवस्था से उनका व्यापार प्रभावित हो रहा है। ऐसे में पूर्व की व्यवस्था के तहत ही पर्यटकों को मसूरी आने-जाने की छूट दी जाए।
ऐसे में क्षेत्रीय विधायक और प्रदेश के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि व्यापारियों से बातचीत करेंगे और सभी को साथ लेकर चलने की योजना बनाएंगे।
								
								
													


