कावड़ मेला 2025 बढ़ते भीड़ के दबाव को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सघन चेकिंग अभियान चला कर सुरक्षा व्यवस्थाओं को पुख्ता किया जा रहा है। साथ ही कावड़ मेले में भीड़ को देखते हुए आज स्पेशल ट्रेनें चलाई गई है।
एसपी जीआरपी तृप्ति भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया है कि कावड़ मेले में आने वाले कावड़ यात्रियों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ रही है जिसको देखते हुए मेरा क्षेत्र से जुड़े तमाम रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्थाएं भी बढ़ा दी गई हैं। 24 घंटे रेलवे स्टेशन थाना जीआरपी व आरपीएफ द्वारा निगरानी रखी जा रही है।
उन्होंने जानकारी देते हुए यह भी बताया कि कावड़ मेलें के दृष्टिगत 8 स्पेशल ट्रेनो का संचालन किया गया है। जिसके चलते किसी भी तरह की कोई दिक्कत या परेशानी कावड़ यात्रियों को ना हो। समय-समय पर की जाने वाली अवेयरनेस के माध्यम से भी यात्रियों को जागरूक किया जा रहा है कि अपनी यात्रा के दौरान किस तरह से सतर्क रहना है और किन बातों का विशेष ध्यान रखना है।



