Uttarakhand : बिना नेटवर्क के भी राशन बाँट सकेंगी ई-पॉस मशीन

नेटवर्क की समस्या के चलते राशन वितरण में बाधा न आए, इसके लिए ई-पॉस मशीनों से ऑफलाइन मोड में भी खाद्यान्न वितरण की विशेष तकनीकी व्यवस्था की जा रही है। जहां नेटवर्क न होने पर भी मशीनों के जरिये राशन वितरण किया जा सकेगा। बाद में नेटवर्क आते ही मशीनों में खाद्यान्न वितरण का डाटा स्वतः अपडेट हो जाएगा।

इस व्यवस्था के तहत पूरे राज्य में ५३९ सस्ता गल्ला दुकानों का चयन किया गया है। इनमें ज्यादातर दुकानें सुदूर पहाड़ी क्षेत्रों में हैं, जहां नेटवर्क की समस्या रहती है। 39 दुकाने देहरादून जिले से भी शामिल हैं। खाद्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि तकनीकी टीमें लो-नेटवर्क एरिया में ई-पॉस मशीनों में ऑफलाइन मोड में राशन वितरण की व्यवस्था कर रही हैं, लेकिन नेटवर्क आते ही मशीनों में डाटा सिंक हो जाएगा और वह अपडेट हो सकेंगी।

नेटवर्क की समस्या के चलते जौनासार बावर के कालसी, चकराता, त्यूणी आदि क्षेत्रों में सस्ता गल्ला विक्क्रेताओं की ओर से मैन्युअल तरीके से भी राशन वितरण की मांग की जा रही है। इस पर खाद्य विभाग के अपर आयुक्त पीएस पांगती का कहना है कि ई-पॉस मशीनों के बिना कहीं राशन का वितरण नहीं हो सकता, न ही उसकी आवश्यकता है। इस संबंध में केंद्र सरकार की ओर से स्पष्ट निर्देश हैं। नेटवर्क की समस्या के चलते राशन वितरण में बाधा न आए, इसके लिए लो नेटवर्क एरिया में 500 से अधिक ई-मशीनों में विशेष तकनीकी व्यवस्था की जा चुकी है। कुछ जगहों पर यदि समस्या आ रही है, उसे भी जल्द दूर किया जाएगा।

uttarakhandtime
Author: uttarakhandtime

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स