उत्तरकाशी। उत्तराखंड के उत्तरकाशी में यमुनोत्री पैदल मार्ग पर नौ कैंची बैंड के पास बड़ी दुर्घटना घटी है. मार्ग पर अचानक पहाड़ी दरकने से मलबे में यात्रियों के दबने की सूचना मिल रही है. सूचना पर एसडीआरएफ और पुलिस टीम मौके लिए रवाना हो गई है. मलबे में कितने की यात्री दबे हैं? इसकी जानकारी अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है.
सोमवार दोपहर 3 बजे बिना बारिश के यमुनोत्री पैदल मार्ग पर नौ कैंची बैंड के पास अचानक पहाड़ी टूट गई. पहाड़ी के मलबे में कुछ एक तीर्थयात्रियों के दबने की आशंका जताई जा रही है. घटना स्थल पर मौजूद लोगों का कहना कि मबले में दबा हुआ एक यात्री दिख रहा है. फिलहाल सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ने नौ कैंची बैंड के पास पैदल आवाजाही पर रोक लगा दी. एसडीआरएफ और यमुनोत्री पुलिस की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है. मलबा हटाने के बाद ही पता चल पाएगा कि कितने यात्री इसकी चपेट में आए हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वहां पर दो से तीन यात्रियों के दबे होने की सूचना है. पुलिस और एडीआरएफ की ओर से एक यात्री को मलबे से बाहर निकालकर घायल अवस्था में उपचार के लिए पीएचसी जानकीचट्टी भेजा गया. जानकारी है कि एक घायल को जानकीचट्टी अस्पताल पहुंचाया गया, जिसका उपचार चल रहा है. डॉ. हरदेव सिंह पंवार ने बताया कि वह खतरे से बाहर है दो अन्य लोगों को लाया जा रहा है।
