लेटेस्ट न्यूज़

पुलिस व्यवस्था में दो भागों में बंटा राजधानी का देहात क्षेत्र, इन दो महिला एसपी को मिली जिम्मेदारी

राजधानी देहरादून के देहात क्षेत्र को आखिरकार दो भागों में बांट दिया गया है। यहां पर एसपी देहात दो अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है। बता दें कि इनके एसपी ऋषिकेश जया बलूनी को बनाया गया है। जबकि एसपी ऋषिकेश की जिम्मेदारी रेणु लोहानी को दी गई है। सात ही 16 नवंबर के अंक में ही देहरादून जिले के देहात क्षेत्र में नई व्यवस्था के तहत दो एसपी तैनात किए जाने का समाचार प्रकाशित किया था।देहरादून ऐसे चुनिंदा जिलों में शामिल है जिसके दो तरफ के देहात क्षेत्र के बीच में शहरी क्षेत्र पड़ता है। यहां 21 थाने हैं। इनमें दस देहात और 11 सिटी क्षेत्र यानी शहर में आते हैं। ऐसे में देहात क्षेत्र को दो भागों में बंटने की तैयारी चल रही थी।

पिछले दिनों पीपीएस अधिकारियों की जद में एसपी देहात देहरादून भी आए थे। अब एकाएक गृह विभाग ने दो पीपीएस अधिकारियों को देहरादून के देहात क्षेत्र में तैनात किया है। इनमें एसपी ऋषिकेश जया बलूनी और एसपी विकासनगर रेणु लोहानी कहलाएंगी।

uttarakhandtime
Author: uttarakhandtime