सूर्य को अर्घ्य दे कर पूजा के साथ छठ महापर्व का धूम -धाम से हुआ समापन

देहरादून।अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने के बाद आज चौथे दिन प्रातः उदयमान सूर्य की पूजा और आराधना के साथ ही छठ महापर्व का धाम से समापन हो गया, इस अवसर पर प्रदेश समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने सपरिवार कैनाल रोड काठ बंगला बस्ती में रिस्पना नदी पर बने घाट पर कांग्रेस नेत्री गोदावरी थापली और महानगर महिला कांग्रेस अध्यक्ष व राजपुर की वर्तमान बागान बागान थापा संग उदीयमान सूर्य को अर्घ्य चढ़ा कर व पूजन कर घाट पर हजारों की संख्या में छठ महापर्व की छठ व्रतियां को बधाई दी। धस्माना ने कहा कि छठ महापर्व पर छठी मैया और सूर्य भगवान से प्रार्थना है कि सभी व्रती भक्तों का मन पूर्ण हो और राज्य और देश में सुख शांति बनी रहे और प्रदेश प्रगति के पथ पर घटित हो।

uttarakhandtime
Author: uttarakhandtime

Leave a Comment