राजधानी पहुंची वायु वीर कार रैली, राज्यपाल के साथ ही सदस्यों ने की शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित

वायु वीर कार रैली के सदस्य शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे। इस दौरान मुख्य अतिथि राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने शहीदों को पुष्प अर्पित किए। भारतीय वायु सेना और उत्तराखंड युद्ध स्मारक की संयुक्त कार रैली सियाचिन, लेह, श्रीनगर होते हुए सोमवार को दून पहुंची थी। इस दौरान रैली कमांडर विंग कमांडर विजय प्रकाश भट्ट, ग्रुप कैप्टन विनय अग्निहोत्री, पर्वतारोही एवरेस्ट विजेता कर्नल अश्विनी पवार, मेजर स्वाति सहित तीस वायुवीरों को सम्मानित किया गया था। बता दें कि भारतीय वायुसेना उत्तरा्खंड युद्ध स्मारक के साथ कार रैली आयोजित कर रही है। जिसकी एक अक्टूबर को नयी दिल्ली के राष्ट्रीय समर स्मारक से शुरुआत हुई थी।यह रैली देश के युवाओं को वायुसेना के प्रति आकर्षित करने, देश में वायुसेना की महान उपलब्धियों की जानकारी देने व सशस्त्र सेनाओं के प्रति युवाओं में सम्मान पैदा करने के लिए की जा रही है।उत्तराखंड युद्ध स्मारक के संस्थापक एवं पूर्व राज्यसभा सदस्य तरुण विजय ने बताया कि वायुसेना -उत्तराखंड युद्ध स्मारक रैली सात हज़ार किमी की यात्रा करेगी।

uttarakhandtime
Author: uttarakhandtime