चटवापीपल में मुसीबत बना भूस्खलन जोन, बदरीनाथ हाईवे कल रात से बंद

चमोली कर्णप्रयाग के चटवापीपल भूस्खलन जोन में मलबा आने और दलदल होने से बदरीनाथ हाईवे बंद हो गया। बीते मंगलवार रात्रि करीब दस बजे से हाईवे बंद है। जिस पर ट्रैफिक को प्रशासन ने कर्णप्रयाग- पोखरी से रुद्रप्रयाग ओर हल्के वाहनो को कर्णप्रयाग- सरमोला- गौचर से डायवर्ट किया। जबकि बड़कोट तहसील क्षेत्र में रात्रि से रुक रुककर बारिश जारी है। यमुनोत्री धाम से चौकी प्रभारी विक्रम सिंह ने बताया कि बारिश के बावजूद श्रद्धालुओं की आवाजाही सामान्य रूप से हो रही है।

थानाध्यक्ष कर्णप्रयाग डीएस रावत  ने बताया कि कतिपय लोगों द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक ट्रक दुर्घटना की वीडियो को पोस्ट करते हुए चटवापीपल का होना बताकर भ्रामक जानकारी फैलाई जा रही है, जो पूरी तरह से तथ्यात्मक रूप से गलत है। उक्त घटना चंपावत जिले के टनकपुर-पिथौरागढ़ हाईवे की है।

कहा कि यह अत्यंत चिंता का विषय है कि कुछ लोग सनसनीखेज़ता के लिए इस प्रकार के तथ्य को गलत तरीके से प्रस्तुत कर रहे हैं। ऐसे में आम जन को इस तरह की भ्रामक खबरों पर ध्यान नहीं देने की अपील की जाती है।

uttarakhandtime
Author: uttarakhandtime