लेटेस्ट न्यूज़

ऋषिकेश के स्वामी नारायण घाट में नहाने के दौरान गंगा में डूबा विदेशी पर्यटक, रेस्क्यू जारी ।

ऋषिकेश में स्वामी नारायण घाट पर नहाने के दौरान एक विदेशी पर्यटक गंगा नदी में बह गया है। सूचना पर पर्यटक की तलाश में एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू अभियान चलाये हुए है। लेकिन पर्यटक का अभी कुछ पता नहीं चल पाया है। घटना सोमवार की है। जानकारी के मुताबिक प्रग्नेश ओंधिया (59) निवासी लंदन अपने परिवार के साथ ऋषिकेश घूमने के लिए आये हुए थे।

गंगा नदी में नहाने के दौरान उनका पैर फिसल गया। जिससे वे अनियंत्रित होकर गंगा नदी में बह गया। सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची।

एसडीआरएफ टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर सभी संभावित स्थानों पर राफ्ट और डीप डाइविंग की मदद से रेस्क्यू टीम अभियान चलाये हुए है। लेकिन पर्यटक का अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

uttarakhandtime
Author: uttarakhandtime