Road Accident : शनिवार को हुआ देहरादून में भीषण सड़क हादसा, हादसे में पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष की मौत

देहरादून। राजधानी देहरादून में शनिवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया जिसने सभी को स्तब्ध कर दिया। सड़क हादसे में डी.ए.वी. कॉलेज के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष रहे जितेंद्र सिंह बिष्ट की मौत हो गई।

घटना शिमला बाईपास चौक के समीप सेंट जूडस चौक की है।हादसा उस समय हुआ जब जितेंद्र किसी काम से अपने सहयोगियों के साथ सेंट जुड़ा चौक पर खड़े थे वहीं एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की खबर फैलते ही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर भी दौड़ गई। छात्र राजनीति में सक्रिय व युवाओं के बीच लोकप्रिय चेहरा माने जाने वाले जितेंद्र बिष्ट के निधन से राजनीतिक व सामाजिक वर्ग में शोक लहर दौड़ गई।

वही कार चालक मौके से फरार चल रहा है । आपको बता दे दुर्घटना में शामिल कार वर्कशॉप में मरम्मत के लिए आई थी, जिसे मैकेनिक टेस्ट ड्राइव के लिए ले गया था। वही पुलिस ने मालिक को हिरासत में ले लिया है।

सूचना मिलते ही भाजपा विधायक समेत कई स्थानीय नेता महंत इंद्रेश अस्पताल में पहुंचने लगे। बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व समर्थक भी अस्पताल में पहुचे।

 

 

 

uttarakhandtime
Author: uttarakhandtime

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स