नशा मुक्त देवभूमि मिशन को सार्थक करने हेतु रुद्रप्रयाग पुलिस के स्तर से तहसील ऊखीमठ क्षेत्रान्तर्गत के गांवों में अवैध भांग की खेती की गयी नष्ट

नशा मुक्त देवभूमि मिशन के तहत जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों की के विक्रय व तस्करी पर पूर्ण रुप से अंकुश लगाने हेतु सघन चौकिंग अभियान चलाते हुए नशा तस्करों के विरुद्ध कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जा रही है, साथ ही जनपद क्षेत्रान्तर्गत अवैध भांग की खेती को नष्ट करते हुए स्थानीय लोगों को नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरुक किया जा रहा है।
गत दिवस जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस, जिला प्रशासन व वन विभाग के स्तर से पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी के नेतृत्व में ग्राम बक्सीर व रोसियाड़ा तोक के आसपास के क्षेत्र में अवैध भांग की खेती नष्ट किये जाने हेतु अभियान चलाया गया। इस हेतु पुलिस प्रशासन व वन विभाग की संयुक्त टीमों के द्वारा करीब 5 एकड़ भूमि में अवैध भांग की खेती का विनष्टीकरण किया गया है। जनपद पुलिस के स्तर से इस वर्ष एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत कुल 06 अभियोग पंजीकृत कर अवैध चरस व स्मैक की तस्करी करने वाले 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है, वहीं पुलिस के स्तर से स्कूलों, कॉलेजों व आम जनमानस के बीच जाकर नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरुक किया जा रहा है।
जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस की आम जनमानस से अपील है कि नशे की प्रवृत्ति से दूर रहें तथा नशा मुक्ति अभियान में जिला पुलिस प्रशासन को सहयोग प्रदान करें।
uttarakhandtime
Author: uttarakhandtime

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स