हरिद्वार के पथरी थाना क्षेत्र में आपसी विवाद में एक युवक को गोली मार दी गई। गोली युवक के सिर में लगी है। घटना कटारपुर गांव की है जहां रविदास मंदिर के पास जमा कुछ लड़कों में विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद इस कदर बढ़ गया कि गांव के अनुज ने 25 साल के अर्जुन पर देशी तमंचे से फायर कर दिया और उसके सिर में गोली मार दी। गोली लगने के बाद अर्जुन लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गया। युवक को गोली लगने से क्षेत्र में सनसनी मच गई।

इसके बाद उसे इलाज के लिए हरिद्वार के सतीकुंड स्थित निजी अस्पताल में लाया गया। जहां युवक की हालात को गंभीर देखते हुए उसे जॉली ग्रांट रेफर कर दिया गया है। पुलिस का कहना है कि गोली चलाने वाले युवक की पहचान कर ली गई है। उसकी गिरफ्तारी के लिए टीमों को लगा दिया गया है। उधर सिर में दो गोली लगने से युवक जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है।



