प्रदेश में हो रही भारी बारिश के दृष्टिगत मुख्यमंत्री धामी ने उच्च अधिकारियों के साथ की बैठक

आज सीएम धामी ने प्रदेश में भारी बारिश के कारण आपदा से हुए नुकसान के दृष्टिगत सभी उच्चाधिकारियों एवं जिलाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। सभी अधिकारियों, NDRF, SDRF और पुलिस प्रशासन को अलर्ट मोड पर रहने के साथ ही नदियों के जल स्तर की निरंतर मॉनिटरिंग के निर्देश दिए हैं।

आपदा की इस घड़ी में प्रदेश सरकार प्रभावितों के साथ खड़ी है। शासन-प्रशासन के साथ सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य कर रहे हैं साथ ही प्रभावितों को प्राथमिकता के आधार पर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा रहा है। बंद सड़क मार्गों को खोलने का कार्य भी निरंतर जारी है। विपरीत परिस्थितियों से निपटने के लिए अधिकारियों को राशन, उपचार आदि की पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।

पिथौरागढ़ में धौली गंगा जल विद्युत परियोजना की टनल को नुकसान पहुंचने एवं कुछ श्रमिकों के फंसे होने की सूचना भी प्राप्त हुई है, जिन्हें रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकालने का कार्य जारी है। अब तक आठ श्रमिकों को बाहर निकाला जा चुका है, शेष श्रमिकों का रेस्क्यू जारी है।

uttarakhandtime
Author: uttarakhandtime

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स