Chamoli : चमोली के मोपाटा में अतिवृष्टि से हुए नुकसान के बाद तहसील प्रशासन की टीम पहुंची मौके पर

चमोली जनपद के देवाल विकास खंड के मोपाटा में गुरुवार रात्रि को अतिवृष्टि से हुए नुकसान के बाद तहसील प्रशासन की टीम घटना स्थल पर पहुंच गई है। यहां घटना में लापता लोगों की खोजबीन स्थानीय लोगों की मदद से शुरु कर दी गई है।साथ ही डीडीआरएफ और स्वास्थ्य विभाग की टीम पर भी घटना स्थल के लिए रवाना कर दी गई है।

आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार मोपाटा में गुरुवार रात्रि हुई अतिवृष्टि से गांव में एक आवासीय भवन भूस्खलन की चपेट में आ गया है। जिससे यहां तारा सिंह और उनकी पत्नी लापता हो गए हैं। जबकि विक्रम सिंह और उनकी पत्नी घायल हो गए हैं। घटना की सूचना मिलने के बाद तहसील प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है।

यहां स्थानीय ग्रामीणों की मदद से लापता दम्पति को खोजने के लिए राहत और बचाव का कार्य किया जा रहा है। वहीं उप जिलाधिकारी पंकज कुमार भट्ट ने बताया कि आपदा क्षेत्र में राहत कार्यों के लिए डीडीआरएफ और स्वास्थ्य विभाग की टीम भी रवाना हो गई है। यहां बारिश के चलते बाधित सड़कों को खोलने का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि घटना में जहां दो लोग लापता हैं, वहीं दो घायल हो गए है। जबकि 15 से 20 मवेशियों के मलबे में दबे होने की आशंका व्यक्त की गई है।

 

 

uttarakhandtime
Author: uttarakhandtime

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स