Big Breaking : सीएम धामी ने सचिवालय में उत्तराखण्ड कैंपा शासी निकाय की बैठक

आज सीएम धामी ने सचिवालय में उत्तराखण्ड कैंपा शासी निकाय की बैठक में कैंपा निधि (क्षतिपूर्ति वनीकरण निधि प्रबंधन एवं योजना प्राधिकरण) के तहत संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को कैंपा फंड का उपयोग राज्य में वनों के सतत प्रबंधन, वानिकी विकास और वनों पर आश्रित समुदाय के कल्याण के लिए करने के निर्देश दिए।

कम धामी ने अधिकारियों को देहरादून शहर में ग्रीन कवर बढ़ाने हेतु कैंपा फंड के तहत प्रयास किए जाने और इसके लिए केंद्र सरकार के स्तर से भी अनुमति प्राप्त करने की कार्यवाही शुरू करने के निर्देश दिए। राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में जलस्रोतों के संरक्षण और पुनर्जीवन के लिए प्रभावी योजना तैयार की जाए और वन क्षेत्रों में जलस्रोतों के संरक्षण और पुनर्जीवीकरण को शीर्ष प्राथमिकता में रखा जाए।

उन्होंने बैठक में अधिकारियों को हरेला पर्व पर प्रदेश में व्यापक स्तर पर पौधारोपण अभियान चलाने और गौरा देवी की जन्म शताब्दी पर प्रदेश के सभी डिविजनों में फलदार पौधे लगाने के निर्देश दिए। पौधारोपण के लिए जन सहभागिता सुनिश्चित की जाए और लोगों को एक पेड़ मां के नाम लगाने के लिए प्रेरित किया जाए।

 

uttarakhandtime
Author: uttarakhandtime

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स