सरदार पटेल की 150वीं जयंती के अवसर गुजरात में उत्तराखंड की सांस्कृतिक शान भी अपने रंग बिखरेगी। गुजरात के एकता नगर के ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ पर भव्य समारोह का आयोजन किया जा रहा है।

इस समारोह ने केदारनाथ, बद्रीनाथ और गंगा आरती की झांकी भीं बनाई जाएगी झोंकता की आकर्षण का केंद्र होगी।

साथ ही लोकनृत्य और गीतों से सजेगा देवभूमि का रंगमंच, जो कि देश की एकता और अखंडता का देगा सशक्त संदेश।
 
   
								 
								 
													


